उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना इलाके के ग्राम मोहद्दीनगर ढक नगला में शुक्रवार रात मंदिर पर एक महंत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महंत कई साल से मंदिर पर रह रहे थे।
उन्हें सखी बाबा के नाम से जाना जाता था। हत्या का आरोप गांव के ही व्यक्ति पर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह नशेड़ी प्रवृत्ति का है फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।