सिलिंडर के दाम बढ़े

0
44

पेट्रोल-डीजल के साथ ही अब रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से घरों में किचन का बजट भी बिगड़ गया है। बुधवार को रसोई गैस के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई। अब रसोई गैस के लिए लोगों को 963 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने बताया कि गैस के दाम बीते तीन महीने में चौथी बार बढ़े हैं। अगस्त में 14 किलो सिलिंडर गैस की कीमत 898 से बढ़कर 17 अगस्त को 923 हुई। एक सितंबर को 25 रुपये की वृद्धि के साथ 948 रुपये कीमत हो गई। अब गैस सिलिंडर 15 रुपये महंगा होने से कीमत 963 रुपये हो गई। उधर, इससे नाराज गृहिणियों ने सरकार से इस तरह की बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग की है।

Comments

comments

share it...