समाजवादी पार्टी में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को पूरे दिन पार्टी और यादव परिवार का ड्रामा जारी रहा. लेकिन सुलह का रास्ता नहीं निकल पाया. खबर है कि अखिलेश के मंत्रिमंडल में सभी बर्खास्त मंत्रियों की वापसी होगी. इस बीच मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए अखिलेश और शिवपाल उनके घर पहुंच चुके हैं. अखिलेश ने शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त किया था. मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. जो भी नेताजी कहेंगे उसका पालन होगा. सरकार में वापसी के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जो भी नेताजी कहेंगे मैं उसका पालन करूंगा.
रामगोपाल नपुंसक हैं -अमर सिंह
वहीं सोमवार देर शाम अखिलेश यादव ने अकेले जाकर मुलायम सिंह से उनके घर पर मुलाक़ात की, जबकि शिवपाल यादव अखिलेश से मिलने उनके आवास गए, लेकिन अखिलेश ने शिवपाल से मिलने से मना कर दिया, जिसके बाद शिवपाल इंतज़ार करते रहे और फिर वापस लौट गए.
गौरतलब है कि सोमवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने महाबैठक बुलाई थी, जिसमें अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत सभी सांसदों और विधायकों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में अखिलेश और शिवपाल में जमकर बहस हुई थी.