अखिलेश यादव बिना अनुमति जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे,

0
64

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी में बगैर अनुमति प्रवेश के बाद हंगामा मच गया था। बुधवार को जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर उन्होंने फिर एलडीए अधिकारियों को मुश्किल में डाल दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस बार भी वे बिना अनुमति एक चैनल को इंटरव्यू देने पहुंचे थे। एलडीए अधिकारियों को जानकारी मिली तो आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन चैनल को दिया जा रहा इंटरव्यू रुकवा नहीं सकी।एलडीए अधिकारियों का कहना है कि न्यूज चैनल ने जनेश्वर मिश्र पार्क में कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सार्वजनिक पार्क में राजनैतिक कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं। ऐसे में पुलिस को कार्यक्रम कराए जाने की सूचना देकर रुकवाने के लिए कहा गया। खुद एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधिकारियों को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस भी कार्यक्रम को हालांकि रुकवा नहीं पाई।ऐसे में पुलिस को सपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने इसके लिए गोमतीनगर विस्तार पुलिस को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि राजनैतिक वॉक के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Comments

comments

share it...