छप्पर में सो रहे दंपति पर कच्चा घर गिरने से , पत्नी की मौत

0
255

बाघराय थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव निवासी कृपाशंकर यादव (53) पत्नी कलावती देवी (46) के साथ बुधवार रात अपने घर के सामने छप्पर में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे पड़ोसी राजपति यादव का कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। छप्पर में सो रहे दंपति मलबे के भीतर दब गए। किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। काफी देर बाद कृपाशंकर का बेटा रामराज उधर गया तो नजारा देख सन्न रह गया। उसने शोर मचाया तो भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पुलिस भी आ गई।
मलबा हटाकर लोगों ने किसी तरह दंपति को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को बाघराय सीएचसी ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने कलावती को मृत घोषित कर दिया। कृपाशंकर यादव का प्राथमिक उपचार करके उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बाघराय पुलिस ने कलावती के शव को सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से उसके घर में चीखपुकार मची हुई है।

Comments

comments

share it...