दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बॉलीवुड फिल्म अपहरण से प्रभावित होकर युवकों ने दस लाख की फिरौती वसूलने के लिए 11वीं के छात्र से पहले दोस्ती की, फिर जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मृतक के परिवार से फिरौती मांग पाते इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर एक कमरे के अंदर से युवक का शव बरामद किया गया।
जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुराड़ी कमालपुर निवासी गोपाल (19) और चंदर विहार के सुशील (19) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मूलरूप से यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं। जिस छात्र की हत्या की गई उसकी शिनाख्त चंदन विहार निवासी रोहन (18) के रूप में हुई है।
23 जनवरी की रात पुलिस को चंदन विहार निवासी रोहन के लापता होने की शिकायत मिली। कारोबारी मनोज ने बताया कि उनका बेटा रोहन शाम को अपने दोस्त गोपाल के साथ जन्मदिन की पार्टी में गया था। पुलिस ने गोपाल से संपर्क किया। उसने बताया कि वह रात दस बजे ही पार्टी से चला गया था। जबकि जांच में रोहन के मोबाइल की लोकेशन मुरादाबाद (यूपी) में मिली।आरोपी गोपाल ने बताया वह बुराड़ी स्थित एक शोरुम में सफाई का काम करता है। रोहन अपने पिता के साथ शोरूम में खरीददारी करने जाता रहता था। उसने सोचा कि रोहन का अपहरण कर लिया जाय तो मोटी रकम मिलेगी। गोपाल ने फिल्म अपहरण देखने के बाद अपने दो दोस्तों को वारदात में शामिल होने के लिए राजी किया। आरोपियों ने एक साल पहले रोहन से दोस्ती की थी। 16 जनवरी को गोपाल ने एक कमरा किराए पर लिया। 23 जनवरी की शाम गोपाल जन्मदिन की पार्टी के बहाने रोहन को कमरे पर ले गया। यहां पार्टी करने के बाद गोपाल और उसके दोस्तों ने रोहन का गला घोंट दिया।