अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स के यहां चोरी का आइडिया देने वाला सराफा कारोबारी रविवार को बालागंज चौकी के पास गिरफ्तार कर लिया गया।एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लाला जुगल किशोर की दुकान में चोरी का आइडिया देने वाला सराफा कारोबारी अजय वर्मा ठाकुरगंज के सर्वशक्ति नगर का रहने वाला है। उसने पकड़े गए आरोपियों हसनगंज मसालची टोला निवासी शोएब, सआदतगज अंबरगंज के सबरूद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और ठाकुरगंज के मरीमाता मंदिर कैंपबेल रोड के अंसारी अहमद को दुकान में चोरी कर जेवरात व नकदी साफ करने का तरीका बताया था। कहा था, कि चोरी में जो भी जेवरात मिलेगा उसका आधा हिस्सा दे देगा। बाकी को वह खुद बेचेगा।पुलिस ने अजय वर्मा को कैटिल कॉलोनी हरिनगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक एक मार्च को पकड़े गए सभी आरोपियों शोएब, सबरूद्दीन अंसारी उर्फ शेरा और अंसारी अहमद को रविवार को 12 घंटे की रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान पुलिस टीम इन्हें गैस सिलेंडर व कटर की दुकान पर ले गई। वहां दुकानदारों से शिनाख्त कराई। दुकानदार से सिलेंडर व कटर खरीदने की रसीद भी हासिल की। दुकानदारों को सरकारी गवाह बनाया। इसके बाद आरोपियों को दोबारा जेल भेज दिया गया।
अमीनाबाद में जुगल किशोर ज्वैलर्स के यहां करोड़ों की चोरी
कंगना के मुरीद हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
लखनऊ : ईद पर अखिलेश यादव के साथ दिखे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और दिनेश शर्मा,
चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को 30 लाख रुपये का मुआवजा
काट कर भाग जाते हैं मच्छर, कान में आकर दे रहे हैं धमकी, पुलिस तक पहुंचा मामला