रामनगरी की फिजा में उल्लास व उत्साह की महक बिखर रही है, सदियों के संघर्ष के बाद आए सुखद परिणाम की अनुभूति से अयोध्यावासी गदगद हैं। एक दिन पूर्व पीएम मोदी ने राममंदिर निर्माण की आधारशिला ही नहीं रखी बल्कि अयोध्या के नव निर्माण का भी संकेत दे गए। इसका असर गुरुवार को अयोध्या में प्रत्यक्ष नजर आया। रामनगरी में एक नया सवेरा उदित हुआ, इस सुबह में एक ओर हर्ष, उल्लास, उमंग का मिश्रण तो दूसरी ओर संकल्प की सिद्धि का भी संतोष नजर आ रहा था।
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर दो दिनों तक कुछ हद तक बंदिश में जकड़ी अयोध्या का माहौल गुरुवार को खुशनुमा नजर आया, बाजारों में चहल पहल दिखी। हर जगह बस लोग राममंदिर निर्माण शुरू होने की खुशी व्यक्त करते नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ उदया चौराहे से लेकर सरयू तट तक सजी-संवरी रामनगरी यह साफ बता रही थी कि रामनगरी ने नई इबारत गढ़ दी है। मुख्य मार्ग पर पीएम मोदी के दौरे को लेकर लगाई गई लोहे की बैरीकेडिंग का हटाने का काम शुरू हो गया है। अयोध्या में हर तरफ राममंदिर निर्माण की खुशी छाई हुई है।