ओमिक्रोन का खतरा और तीसरी लहर सिर पर,

0
57

कोरोना के तीव्र वैरिएंट ओमिक्रॉन के मंडराते खतरे और इसके कारण देश में तीसरी लहर आने की आशंका के बावजूद लापरवाही साफ नजर आ रही है। एक सर्वेक्षण में पता चला है कि देश के प्रत्येक तीन लोगों में से एक मास्क नहीं पहनता है। 

डिजिटल कम्युनिटी प्लेटफार्म ‘लोकल सर्किल’ (LocalCircles) ने यह सर्वेक्षण किया है। इसमें देश के 364 जिलों के 25 हजार से अधिक लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलीं। इनमें 29 फीसदी लोगों ने माना कि मास्क पहनने के नियम का पालन करने की दर अच्छी है। 

देश में मास्क पहनने की दर सितंबर में गिरकर महज 12 फीसदी तक आ गई थी। नवंबर में इसमें और गिरावट आई और यह केवल दो फीसदी रह गई।

Comments

comments

share it...