कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी बुधवार को पहली बार बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल को खुद नहीं पता, वह क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में तो पीके का राज चलता था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का आभार जताया.
रीता ने कहा, ‘कांग्रेस में रहते हुए घुटन महसूस हो रही थी. कांग्रेस से अभी और कार्यकर्ता बीजेपी में आएंगे. कांग्रेस ने सही नीति नहीं अपनाई. वहां अब कार्यकर्ता कोई नहीं बल्कि कर्मचारी हैं, क्योंकि वहां पेमेंट देकर लोगों को पार्टी में लाया जा रहा है.’
दुनिया में किसी से कम नही भारत, 500 परमाणु बम बनाने क्षमता रखता है भारत…
रीता ने समाजवादी पार्टी (सपा) में मचे घमासान पर कहा, ‘इस सरकार के समय जनता गरीबी से परेशान है. वहीं इनके नेता आपस में लड़ने में व्यस्त हैं. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा.’
इसके साथ ही उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पिछली बार बनी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार पूरी तरह से फेल रही थी. उनके समय में सड़कों पर दौड़ाकर अधिकारी मारे जाते थे. जेलों में बंद लोग मार दिए जाते थे.’ उन्होंने कहा कि यूपी के लिए प्रधानमंत्री जो करना चाहते हैं, पूरा होगा. यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि रीता बहुगुणा के आते ही यूपी में कांग्रेस का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो गया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी देश-प्रदेश की जनता का दर्द क्या जानेंगे. उन्हें ये तो पता ही नहीं कि आलू जमीन में पैदा होता है या फैक्ट्री में.’
मौर्य ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मायावती गरीबों की गरीबी बेचकर अमीर बन गई. दलितों का उत्पीड़न करने वालों का संरक्षण करती रही. यूपी में कहीं कोई बड़ी से बड़ी घटना घट जाए दलित के साथ, पिछड़े के साथ या अगड़े के साथ, लेकिन बसपा मुखिया को फुर्सत नहीं मिलती. लेकिन देश के सबसे समृद्ध प्रदेश गुजरात में अगर छोटी सी घटना घट जाती है तो मायावती को गुजरात जाने का समय मिल जाता है.’
मौर्य ने कहा कि हमें उप्र में सपा-बसपा के भ्रष्टाचार को खत्म करना है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. डेंगू और चिकनगुनिया से बीमार लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं, लेकिन चिकित्सा सुविधा के नाम पर प्रदेश में कुछ नहीं है. केंद्र सरकार पैसा देती है, लेकिन उस पैसे का केवल 14 प्रतिशत स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यय होता है. अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगली दीपावली हम कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति के साथ भाजपा सरकार में मनाएंगे.