आईटीआई परिसर में रविवार को नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि प्रतापगढ़ के लोग कहते हैं कि संगमलाल गुप्ता शिक्षा ग्रहण नहीं किए हैं, लेकिन कोई भी आईएएस-आईपीएस मेरे सामने बैठकर बात नहीं कर सकता है। सांसद इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कोई कितनी भी बड़ी शिक्षा ग्रहण किया हो, उसे बैठा दीजिए, अगर वो बात कर लेगा तो मैं सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा। मुझे पूरा कांफिडेंस है।
दरअसल, रविवार को आईटीआई परिसर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया था। इसमें सांसद को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और छात्रों को सम्मानित करने के बाद सांसद ने भाषण देना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने खुद की शिक्षा पर भी बोलना शुरू कर दिया। सांसद का बयान रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहा। सांसद का बयान सुनकर अलग-अलग दलों के नेता चुटकी लेते रहे।