गैस सिलिंडर से कमरे में लगी आग, तीन माह के मासूम की जलकर मौत

0
51

मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में रविवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव रम्मपुरा में एक घर में आग लगने से तीन महीने का अबोध बच्चा जिंदा जल गया। हादसा गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद हुआ। मासूम बेटे की मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। 
गांव रम्मपुरा निवासी अरविंद प्रताप ने बताया कि रविवार रात को घर के कमरे में खाना बन रहा था। पास में ही बिछी चारपाई पर उनकी तीन माह का बेटा कार्तिक सो रहा था। तभी अचानक गैस सिलिंडर में आग गई गई। आग पूरे कमरे में फैल गई। चारपाई को भी चपेट में ले लिया। 
आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन और आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने के प्रयास करने लगे। जब तक आग बुझी, तब तक बच्चा बुरी तरह झुलस चुका था। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

Comments

comments

share it...