चारबाग रेलवे स्टेशन पर बंदरों को भगाने के लिए कलंदर तैनात

0
52

चारबाग रेलवे स्टेशन दोनों स्टेशन पर बंदरों के आतंक से यात्री परेशान थे। बंदर यात्रियों पर हमला तक कर चुके हैं। लंगूरों को इस तरह इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगने के बाद रेलवे प्रशासन ने जॉब निकाली, जिसमें लंगूरों की आवाज निकालने वालों ने आवेदन किया। इनके लिए मासिक तनख्वाह भी तय की गई। रेलवे पहले 21 हजार रुपये इस काम के लिए देता था। इसी क्रम में अब स्टेशन पर दो लोगों को तैनात किया गया है, जो लंगूरों की आवाजें निकालकर बंदरों को भगा रहे हैं। इससे यात्रियों को काफी राहत है।

Comments

comments

share it...