चार छोटे दलों ने मंगलवार को लखनऊ में आम आदमी पार्टी (आप) में अपनी पार्टी का विलय करने की घोषणा की। इनमें संयुक्त जनादेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, सबका दल यूनाइटेड पार्टी के अध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह और समान अधिकार पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन खान शामिल हैं। आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सभी दलों का विलय करते हुए उनके अध्यक्षों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ने रखने वाले इन दलों के जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्रा की नहीं, मुद्दों की राजनीति करती है। इनके अलावा राजधानी के प्रमुख चिकित्सक डॉ. केपी चंद्रा ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की।