छुट्टा मवेशी भगाने गया एक किशोर नदी में डूबा

0
34

गौरीगंज/भादर (अमेठी)। छुटटा मवेशी भगाने गए तीन किशोर सोमवार देर शाम मालती नदी में डूबने लगे। मौके पर मौजूद एक बीडीसी सदस्य ने दो किशोरों को तो बाहर निकाल लिया लेकिन एक को नहीं बचा सका। मंगलवार सुबह गोताखोरों की मदद से किशोर का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर नदी में मिला।

संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे गंगा मिश्र मजरे टीकरमाफी निवासी संदीप मिश्र का 15 वर्षीय पुत्र निखिल, विजय मिश्र का 17 वर्षीय पुत्र किशन तथा राजेश तिवारी का 14 वर्षीय पुत्र सुधांशु सोमवार देर शाम छुट्टा मवेशियों को भगाते हुए पटखौली गांव के समीप मालती नदी पर पहुंचे।

मवेशियों को नदी पार कराने के फेर में तीनों तेज बहाव में डूबने लगे। बच्चों को नदी में डूबते देख पटखौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वामीनाथ ने नदी में उतरकर सुधांशु व किशन को तो निकाल लिया लेकिन निखिल का पता नहीं चल सका।
सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण व पीपरपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में निखिल की तलाश का प्रयास किया लेकिन रात होने के चलते उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह गोताखोर भोला कश्यप व अलगू कश्यपनदी में उतरे। गोताखोरों को निखिल का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पीपरपुर क्षेत्र के मठकनैगिर के समीप मिला। पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। निखिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बुझ गया घर का चिराग
परिवार का पालन पोषण करने के लिए संदीप मिश्र मुंबई में रहते थे। लॉकडाउन के चलते वापस घर आ गए थे। निखिल उनकी इकलौती संतान था। उसकी मौत से संदीप व उनकी पत्नी व परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments

comments

share it...