भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित न करने पर जल समाधि लेने की घोषणा करने वाले जगद्गुरु परमहंस आचार्य के आश्रम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
वहीं, देर रात परमहंस पर हमले की आशंका में दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार कर लिए गए थे। बताया जा रहा था कि उनके पास चाकू था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवकों के चाकू लेकर परमहंस से मिलने जाने का क्या कारण था? ये दोनों युवक एक विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं।बता दें कि परमहंस ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित न करने पर जल समाधि लेने की घोषणा की थी।
उन्होंने मांग की थी कि सरकार दो अक्तूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर ईसाई व मुसलमानों की नागरिकता रद्द करे नहीं तो मैं दो अक्तूबर के दिन सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा। इसके लिए वह कफन पूजन भी कर चुके हैं।उन्होंने कहा था कि देश के अखंडता के लिए व संविधान की रक्षा के लिए यह निर्णय किया जाना चाहिए नहीं तो न तो संविधान, अदालतें, लोकतंत्र और मानवता कुछ भी नहीं बचेगा।