टीका लगा नहीं और फोन पर आ गया बधाई का संदेश,

0
46

स्लॉट बुक कराने के बाद 18 से 44 साल की उम्र के लोग और 45 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने बूथों पर पहुंच रहे हैं। इनमें ऐसे भी लोग हैं, जिनको पहला डोज या फिर दूसरा डोज नहीं लग पाया, लेकिन फोन पर उनके डोज लगने का मैसेज आ गया। परेशान लोग बूथों पर पहुंचे और फोन में आया संदेश दिखाया। वहां से उचित जवाब नहीं मिला। कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में शिकायत की है।

सीएमओ के यहां शिकायत की
केस 1
रामनगर निवासी केकेे भारद्वाज ने बताया कि उनका दूसरे डोज लगने का मैसेज आ गया था, लेकिन डोज लगा नहीं था। सीएमओ के यहां शिकायत की फिर पंजीकरण कराके डोज लगवाया गया।
दोबारा पंजीकरण कराना पड़ा
केस 2
यमुनापार के राहुल कुमार ने बताया कि बहन का पंजीकरण कराया। बूथ पर गए तो फोन पर मैसेज आ गया, इसकी जानकारी बूथ प्रभारी को बताई तो उन्होंने दोबारा पंजीकरण करवाया। इसके बाद टीका लगा।

Comments

comments

share it...