कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में स्थित नर्सरी में शुक्रवार को लकड़बग्घा देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। इलाकाई लोगों ने हाथ में लाठियां लेकर क्षेत्र में तलाश शुरू की और वन विभाग को सूचित किया।
नर्सरी संचालक राज ने बताया कल देर रात लकड़बग्घे की तरह जानवर देखा गया था, जिसको आज सुबह भी देखा गया है। लकड़बग्घे की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तलाश की। नर्सरी से धामी खेड़ा गांव के निवासियों ने बताया देर रात लकड़बग्घे को गांव से हांका गया था।
वहीं नर्सरी में एक कुत्ते के क्षत-विक्षत शव को भी पाया गया है। लोगों का मानना है लकड़बग्घे ने देर रात शिकार करके कुत्ते को खाया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया हमारी पूरी टीम तलाश कर रही है, जिस जगह पर उसके होने की आशंका है। वहां पर पिंजड़ा लगाया जाएगा।