दिल्ली : महिला से हैवानियत के मामले में एसआईटी गठित,

0
96

वीडियो के अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य सुबूतों को कब्जे में लेकर छानबीन की  जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को  पुलिस ने 14 वर्षीय एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लिया है। अब तक तीन नाबालिगों को हिरासत में लेने के अलावा आठ महिलाओं व एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की पहचान कर तलाश की जा रही है। जिस ऑटो में पीड़िता को कड़कड़डूमा से अगवा कर कस्तूरबा नगर लाया गया था, पुलिस ने उसको जब्त कर लिया है। वारदात स्थल से भी साक्ष्य जुटाए गए हैं।

घटना के कई और वीडियो आए सामने, पुलिस पहचान में जुटी
कस्तूरबा नगर इलाके में जांच के दौरान रोजाना नए वीडियो सामने आ रहे हैं। शनिवार को हैवानियत के कुछ और वीडियो सामने आए, जिनमें 70 से 80 महिलाओं के बीच पीड़िता को मुंह पर कालिख पोतकर गली-गली घुमाया जा रहा है। एक वीडियो में एक युवक आरोपी महिलाओं को समझाकर पीड़िता को छुड़ाने का भी प्रयास कर रहा है, लेकिन आरोपी महिलाएं उसे एक कमरे में लेकर घुसती हुई दिखती हैं। इस दौरान पीड़िता हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही है। वहां मौजूद किसी भी महिला का दिल नहीं पसीज रहा, उल्टा वे उसे दुल्हन बनाकर मुंह दिखाई करने की बात कर रही हैं। एक महिला ने तो नोट निकालकर उसके सिर पर घुमाया।एक वीडियो में दिखता है कि आरोपी पीड़िता को बाल पकड़कर कड़कड़डूूमा गांव के मकान से जबरन खींचकर लाते हैं। इसके बाद जबरन उसको ऑटो में बिठाकर घर ले जाने की बात कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं पीड़िता के मुंह पर थप्पड़ मार रहीं हैं। इस वीडियो में कुछ नाबालिग लड़के भी दिख रहे हैं। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया था कि उसे कस्तूरबा नगर ले जाकर करीब डेढ़ घंटे यातनाएं दी गई। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी महिलाओं की पहचान करने में जुटी है।

Comments

comments

share it...