हाल में ही लखनऊ में एक महिला ने ebay से लैक्मे एब्सोल्यूट का एक प्रोडक्ट ओनलाईन ख़रीदा था जिसका उसने भुगतान ऑनलाईन माध्यम से ही किया ! यह प्रोडक्ट बाज़ार में 600 रुपये में उपलब्ध है परन्तु ईबे साईट पर इसे 468 रुपये में ऑफर के तहत बेचा जा रहा है ! प्रोडक्ट की डिलीवरी तो समय से हुई पर वस्तु की स्थिति कुछ और ही इशारा कर रही थी !
कई बार ऐसा होता है की जब दुकानदार कोई ख़राब हुई वस्तु को सीधे दुकान से नहीं बेच पाता तब वह इस प्रकार से ओनलाईन शोपिंग के तरीके से बेचता है ! इसमें ऐसे दुकानदारो का फायदा लोगो की जागरूकता के आभाव में होता है ! उदाहरण के तौर पर कई लोगो तक पहुंचाए गए ऐसे प्रोडक्ट बहुत कम ही वापस आते हैं ! बाकी के या तो झंझट से बचने के लिए अनदेखा कर देते हैं या समयाभाव में उचित कार्यवाही नहीं करते हैं ! ऐसे में कई ख़राब प्रोडक्ट्स बिक जाते हैं !
हम पाठको से आग्रह करते हैं की ऐसे लुभावने ऑफरो से बचें !
नीचे देखिये और तस्वीर