2022-23 का आम बजट किसानों के लिए भी खुशहाली लेकर आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि किसानों का समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उनके विकास के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।
वित्त मंत्री ने इस दौरान घोषणा की कि एक हजार लाख मीट्रिक टन धान खरीद से किसान लाभान्वित होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक लाख मीट्रिक टन धान खरीद के अंतर्गत धान, खरीफ व रबी की फसलों के किसान लाभान्वित होंगे। इस माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।