बनने से पहले ही ढह गया 1710 करोड़ की लागत वाला पुल,

0
128

बिहार के भागलपुर में जो पुल बड़े-बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बनाया जा रहा था, वह बनने से पहले ही ढह गया। करीब 1710 करोड़ की लागत से बन रहा यह पुल शुक्रवार को हल्की सी आंधी नहीं झेल सका और इसका एक हिस्सा धाराशायी हो गया। गमीमत यह रही कि आम नागरिक और मजदूर इस हादसे का शिकार होने से बच गए। हालांकि, सरकारी खजाने को बड़ी चपत लगी है।

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के सुल्तानगंज में 3.160 किलोमीटर का पुल बनाया जा रहा है। नौ मार्च 2015 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसका खगड़िया की ओर से 16 किलाेमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलाेमीटर लंबे एप्रोच राेड का निर्माण चल रहा है। इस पुल के बनने से आम जनता को बड़ी राहत होगी। खगड़िया से भागलपुर आने के लिए सिर्फ 30 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।पुल का एक हिस्सा गिर जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा, पुल बनाने के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसे बनाने में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल नहीं गया किया, जिसके कारण मामूली आंधी और बारिश भी पुल नहीं झेल सका। उन्होंने कहा, इस मामले को सीएम के सामने रखा गया है, उन्होंने कहा जल्द ही इसकी जांच की जाएगी।

Comments

comments

share it...