लखनऊः बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत,

0
82

लखनऊ के बंथरा थानाक्षेत्र में मंगलवार रात जॉर्जियंस एकेडमी के सामने बेकाबू कार ने बाइक  को टक्कर मार दी। हादसे में संध्या सिंह की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे उनके पति दिलीप कुमार सिंह और चार साल का बेटा अभिनव घायल हो गया। परिवार दशहरा मेला से घर लौट रहा था।दोनों को कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप सेना में है। वह दशहरे की छुट्टी पर घर आए हुए हैं। बंथरा के बनी गांव निवासी सेना के जवान दिलीप कुमार सिंह (32) की बंथरा गांव में ससुराल है। दिलीप मंगलवार को बाइक से पत्नी संध्या सिंह व बेटे अभिनव को लेकर सरोजनीनगर के गौरी बाजार में दशहरा मेला देखने गए थे।

Comments

comments

share it...