बैंक लॉकर से 30 लाख के जेवर गायब: दो पर गिरी गाज,

0
125

कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) की कराची खाना शाखा में एक के बाद एक तीन लॉकरों से लाखों के जेवरात निकलने के बाद बैंक प्रबंधन ने पहली कार्रवाई की है। प्रबंधन ने बैंक मैनेजर राम प्रसाद और लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय का तबादला कर दिया है।

इन दोनों पर नामजद एफआईआर भी है। शुभम फरार है, इसलिए पुलिस को सबसे अधिक शक उसी पर है। वहीं, जांच के लिए एसीपी कोतवाली अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। दो नए अफसरों की तैनाती कर दी है।

साथ ही मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले बैंक प्रबंधन ने घटनाओं को ही संदिग्ध बताते हुए स्टाफ को क्लीन चिट दे दी थी। सोमवार को नए क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम दयानंद पांडेय ने ज्वाइनिंग के बाद अफसरों के साथ बैठक की और कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि बैंक लॉकर कंपनी, स्टाफ आदि से जानकारी जुटाई जाएगी। ग्राहकों से अनुरोध है कि वे बैंक आकर अपने लॉकर खोलकर देख लें। इस दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ग्राहक भी अपने लॉकर का वीडियो बना सकेंगे। 

Comments

comments

share it...