लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र की वृंदावन योजना में एक कर्नल के घर में ताला तोड़कर घुसे चोर नकदी, गहने समेत करीब छह लाख रुपये कीमत का सामान चुरा ले गए।
वृंदावन योजना निवासी कर्नल अमित कुमार तिवारी लद्दाख में तैनात हैं। यहां उनके परिवार के अन्य लोग रहते हैं। पिछले दिनों कर्नल अमित के परिजन मकान में ताला लगाकर पैतृक आवास गए थे।
इसी बीच ताला तोड़कर मकान में घुसे चोर करीब छह लाख रुपये कीमत के गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। खास बात ये है कि चोरों ने पूरे घर में लगे सभी वाश बेसिन तोड़कर उन्हें बेड पर रख दिया। इसके साथ ही सभी नलों की टोटियां तक चुरा ले गए।
सूचना पर पीजीआई थाने की पुलिस ने मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश शुक्ल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन की जाएगी।