वाराणसी: चीनी मांझे ने छीन ली एक और जिंदगी,

0
125

वाराणसी के सामनेघाट पुल पर 8 जनवरी को चीनी मांझे से घायल हुए निवासी ओवैश अंसारी (62) की शनिवार सुबह मौत हो गई। मांझे से उनका नाक और गला कट गया था। उन्हें बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में कई टांके लगाए गए थे। आज उनके टांके कटने से थे। उनकी मौत पर पूर्वांचल निर्यातक संघ के पूर्व अध्यक्ष जुनैद अंसारी ने दुख जताया है। परिजनों ने बताया कि रात में सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। जब उन्हें अस्पताल लेकर गए तब तक मौत हो गई।जानकारों के अनुसार, चीनी मांझा मैटेलिक पाउडर, नायलॉन, लोहे व कांच के चूरे को मिलाकर बनाया जाता है, इस वजह से इसमें खिंचाव ज्यादा होता है और यह आसानी से टूटता नहीं है। चीनी मांझे की कीमत भी देसी मांझे से कम होती है।

Comments

comments

share it...