लोक निर्माण विभाग खंड-2 लखनऊ के अंतर्गत आने वाले गंगागंज-नगराम मार्ग का पुनरुद्धार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2015 में कराया गया था। ग्रामीणों के अनुसार मानक के अनुसार के सड़क का निर्माण न होने से व मरम्मत के अभाव में सड़क कुछ ही महीनों में गड्ढों में तब्दील हो गई। जनता के अनुरोध पर क्षेत्रीय विधायक अंब्रीष पुष्कर ने नगराम-गंगागंज मार्ग की मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए बीते विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाया तो उप मुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक काम नहीं शुरू हो सका। बारिश के दिनों में सड़क की हालत और बदतर हो गई है।
सपा विधायक अंब्रीष पुष्कर ने बताया कि डिप्टी सीएम व लोकनिर्माण मंत्री को पत्र भेजकर अविलंब सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है। 15 अगस्त तक सड़क न बनी तो हरदोइया पुल के पास धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, विधान सभा क्षेत्र स्तरीय अध्यक्ष उमेश वर्मा, जिला सचिव रमेश राही, बीएल वर्मा, ओम प्रकाश दिवाकर, राम किशोर रावत, मायाराम वर्मा, हरीशंकर, जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव, अजवेंद्र यादव, पुजारी यादव आदि मौजूद रहे।