आगरा के श्री पारस अस्पताल में डॉक्टर का वीडियो बनाने के शक में सोमवार को पुलिस गांधी नगर निवासी चांदी कारोबारी विनय बंसल को घर से पकड़ लाई। उनसे थाने में पूछताछ की गई। कई सवाल-जवाब किए। उधर, सराफ को थाने लाने की जानकारी पर बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए।
भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद ही पुलिस ने सराफ को छोड़ दिया। उनका एक मोबाइल जब्त किया गया है, जबकि दूसरा मोबाइल पुलिस को देने के लिए कहा है। उधर, पुलिस की पूछताछ से व्यापारी की तबीयत बिगड़ गई।
गांधी नगर निवासी विनय बंसल का चांदी का कारोबार है। दोपहर तकरीबन 12 बजे चार-पांच पुलिसकर्मी उनके आवास पर पहुंचे। उनसे थाने चलने के लिए कहा। व्यापारी ने कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी बाइक पर बैठाकर ले गए। इससे परिवार डर गया।