आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार ईको कार की लोडिंग टेंपो में टक्कर लग गई। हादसे में टेंपो सवार युवक की मौत हो गई। उसके पिता और भाई घायल हो गए। हादसा करने वाली गाड़ी को नहीं पकड़ा जा सका। उधर, खंदौली क्षेत्र में सांड़ के हमले में होमगार्ड की मौत हो गई है। गैलाना निवासी कमल सिंह सब्जी विक्रेता हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे वह सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी लेकर लोडिंग टेंपो में आ रहे थे। उनके साथ बेटे पवन और सतीश दिवाकर भी थे। सिकंदरा स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने रुनकता की ओर से आती तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने पहले एक बाइक और ठेल को टक्कर मारी, बाद में सब्जी से भरे लोडिंग टेंपो से टकरा गई। टक्कर से टेंपो सवार पिता-पुत्र बाहर गिरे। पवन का सिर डिवाइडर से टकरा गया। राहगीरों ने तीनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई। वहीं कमल सिंह और सतीश के भी चोट लगी है। मृतक के भाई अंकुर दिवाकर ने बताया कि ईको गाड़ी को लेकर उसका चालक फरार हो गया। उन्होंने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है।