14 फ़रवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर कांग्रेस नेता की बेटी और भाजपा नेता के नाती ने की शादी

0
123

ऐसा माना जाता है कि वैलेंटाइन डे के दिन प्यार करने वाले मिल ही जाते हैं। ठीक ऐसा ही, बंगलूरू में हुआ, जहां दो विपक्षी राजनीतिक पार्टी यानि कांग्रेस और भाजपा एक गठबंधन में बंध गए।

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती अमृत्य हेगड़े ने शादी कर ली है और इस दिन के लिए उन्होंने वैलेंटाइन डे जैसे मौके का फायदा उठाया। ये दोनों ही नेता राज्य में भले ही एक-दूसरे के विरोधी हों लेकिन अब इन दोनों के बीच एक निजी रिश्ता बन गया है। 

वैलेंटाइन डे के दिन कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या की शादी हुई। ऐश्वर्या का रिश्ता जानी-मानी कॉफी चेन सीसीडी के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत्य हेगड़े से साथ हुआ। बता दें कि अमृत्य हेगड़े भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं।

इन दोनों का विवाह बंगलूरू स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से हुआ। इस विवाह समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी शिरकत की। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पारंपरिक तौर-तरीकों से हुई। इस विवाह कार्यक्रम में कई कांग्रेसी और भाजपा नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। 

Comments

comments

share it...