तीन बार सीएम रह चुके कांग्रेस के ओकराम इबोबी को मणिपुर में मिल रही कड़ी टक्कर,

0
54

गोवा की 40 और मणिपुर की 60 सीटों के लिए मतगणना चल रही है। गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान हुए थे जबकि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हुई थी। मणिपुर में दोनों चरणों में कुल 265 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। मणिपुर और गोवा में भाजपा बहुमत के करीब जाती दिखाई दे रही है। गोवा में भाजपा सीएम प्रमोद सावंत रुझानों में आगे निकल गए हैं। अभी तक उन्हें 5612 तो उनके निकटतम कांग्रेसी प्रतिद्वंदी को 5246 वोट प्राप्त हुए हैं। 

गोवा की सेंट क्रूज सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमित पालेकर रुझानों में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। मणिपुर के शुरुआती रुझानों में थौबल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व तीन बार के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह को भाजपा उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है। भाजपा उम्मीदवार एल. बसंता सिंह उनसे मात्र 800 वोट पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, गोवा में वोट प्रतिशत में भाजपा सबसे आगे है। अभी तक खुली सीटों के मुताबिक, भाजपा को 32.8 प्रतिशत वोट मिला है तो कांग्रेस को 23.7 प्रतिशत वोट मिला है। 

Comments

comments

share it...