अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। जिसका परिणाम है कि शातिर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है इसी के तहत मंगलवार की रात महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें शातिर अपराधी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी अनुराग के अनुसार महाराजगंज थाना पुलिस मंगलवार की रात क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान परशुरामपुर बाजार के पास एक शातिर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया और शातिर अपराधी पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।