रायबरेली के ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की निर्ममता से हत्या

0
35

रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे शिवदत्त सिंह मजरे धूता गांव में किसान बृजलाल उर्फ लोधा पुत्र राम प्यारे (55) की हत्या कर दी गई। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

इससे आशंका जताई जा रही है किसी भारी वस्तु से सिर पर हमला करके किसान को मौत के घाट उतारा गया। वह रविवार की रात में गन्ने की फसल की रखवाली कर रहा था, तभी वारदात को अंजाम दिया गया।

मृतक राम प्यारे धूता के ग्राम प्रधान बलराम यादव का चचेरा भाई है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, फोरेंसिक टीम व कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या के मामलों की जांच कर रही है।

Comments

comments

share it...