500 और 1000 के नोट आधी रात से बंद। चने चबाएं अब कालेधन वाले

0
404

पीएम मोदी ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि 8 नवंबर को रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपये के नोट बेकार हो जाएंगे, इनकी कोई क़ीमत नहीं रह जाएगी। 

सरकार की तरफ़ से ये बड़ा कदम इसलिए उठाया गया है ताकि देश में भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाई जा सकेगी।

मोदी ने कहा कि ये नोट 8 नवंबर को रात 12 बजे के बाद से लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि रात 11 बजे से लोगों की सुविधा के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं।

सभी सरकारी अस्पतालों में 11 तारीख तक इलाज के बिल के भुगतान के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।

इस दौरान लोग पुराने नोटों के बदले नए नोट ले सकेंगे और इसके लिए सरकार की तरफ़ से 30 दिसंबर 2016 तक का 50 दिनों का वक्त दिया गया है।

लोग इस दौरान RBI के पास घोषणापत्र देकर अपने पुराने नोट बदल सकेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में नई मुद्रा के चलन के लिए RBI ने 500 और 2000 रुपये के नोट तैयार कर लिए हैं।

ये नोट नई डिज़ायन के साथ तैयार हैं। पीएम ने कहा कि कुछ जगहों पर दो दिन 9 और 10 नवंबर को ATM भी काम नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि ATM से सिर्फ़ 2000 तक ही निकलेंगे।

मोदी ने कहा कि 9 नवंबर को बैंक आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

wp-1478622157373.jpg

पीएम ने कहा कि इस फ़ैसले के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी, बैंकों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि  देश का आम नागरिक थोड़ी असुविधा चुनेगा लेकिन भ्रष्टाचार नहीं।

Comments

comments

share it...