जब से माननीय नरेन्द्र मोदी ने पांच सौ और हज़ार के नोट बंद किये हैं तब से उनका विरोध कुछ ख़ास तबका करने लगा है ! उसी कड़ी में अरविन्द केजरीवाल ने भी एक विडियो सन्देश के जरिये बताया की क्यों नरेन्द्र मोदी ने एक हज़ार की जगह दो हज़ार का नोट लागू किया है ! उनके अनुसार यह कालेधन को बढ़ावा देने वाला कदम है !
इस प्रश्न के प्रतिउत्तर में यह एक आम आदमी ने विडियो के जरिये उत्तर दिया है