इसी धरती पर एक देश ऐसा है जहां महिलाओं का है एकछत्र राज, पुरुष सारी जिंदगी सिर्फ गुलामी करते हैं। इस देश का नाम है हैं ‘अदर वर्ल्ड किंगडम’की जो 1996 में यूरोपियन देश चेक रिपब्लिक से बना था। हालांकि, इसे अन्य राष्ट्रों ने देश का दर्जा नहीं दिया है। इस देश की रानी पैट्रिसिया-1 है, जिसका यहां एकछत्र राज चलता है। यहां की मूल का दर्जा सिर्फ महिलाएं को ही मिला हैं।
यहां पुरुषों को गुलाम के अलावा कुछ भी नहीं समझा जाता। इस देश में दूसरे देश से आए पुरुषों को रानी के बैठने के लिए सोफा बनना पड़ता है, जिस पर वह बैठती हैं। यही नहीं, यहां अगर पुरुषों को शराब पीने से पहले मालकिन के पैरों में शराब चढ़ानी पड़ती है और इसके बाद ही गुलाम इसे पी