अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के बैसन पुरवा मजरे के कसारी गांव में एक किसान की गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर उसका शव गांव के बाहर खेत में फेक दिया ।
कसारी गांव निवासी राजबली मल्लाह (55) खेत की रखवाली करने गया था। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पहुंचे जहां खटिया पर खून से लथपथ उसका शव मिला।
परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से रंजिश नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजबली के पांच पुत्र व दो पुत्री हैं। सभी विवाहित हैं। तीन पुत्र बाहर शहर में मजदूरी करते और दो गांव में ही रहते हैं।