बाराबंकी : बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में रखे अनजान केमिकल से उठा धुंआ,

0
87

बरौनी बिहार से ग्वालियर मध्य प्रदेश जा रही बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नम्बर स, 5 में शनिवर को कोई केमिकल मिलने के बाद अचानक धुंआ उठने लगा। यात्रियों में बताया कि गोंडा रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई और तमाम लोगों का सामान भी चोरी कर लिया गया। 

इसके बावजूद गोंडा रेल प्रशाशन ने कोई करवाई नहीं की ओर ट्रेन बाराबंकी भेज दी गई। कंट्रोल रूम से बाराबंकी जिला व रेल प्रशसन को इस बारे में बताया गया। इसके बाद स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले ही फायर बिर्गेड। सेना की बम डिस्पोजल टीम, एएसपी आरएस गौतम, समेत भारी पुलिस मौके पर आ गई। 

इसके बाद ट्रेन की एक एक बोगी चेक कराई जा रही है। एएसपी ने बताया कि जो ट्रेन में किसी ने फायर टेंडर से छेड़छाड़ की जिससे केमिकल फैल गया था। बरामद केमिकल का सैम्पल लेकर उसे जांच के लिये भेजा जाएगा। अभी भी ट्रेन में चेकिंग की जा रही है।

Comments

comments

share it...