लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र के वीआईपी रोड पर बृहस्पतिवार सुबह स्कूल बस को विपरीत दिशा से आ रही सिटी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूली बस का चालक, क्लीनर व 13 बच्चे चोटिल हो गए। जबकि सिटी बस का चालक व परिचालक भाग निकले। इस बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक एसयूवी भी स्कूली बस से जा टकराई। एसयूवी चालक भी मौके से भाग निकला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर बच्चों व चालक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों बसों को रास्ते से किनारे करवाकर यातायात सामान्य करवाया।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक, चुंगी स्थित रेड रोज सीनियर सेकंडरी स्कूल की बस बंगला बाजार चौराहे से बाराबिरवा नहर चौराहे की तरफ बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान सामने से गलत दिशा से वीआईपी रोड स्थित संत असुदाराम धाम के सामने सिटी बस ने स्कूली बस को टक्कर मार दी।
हादसे में 13 बच्चों के अलावा चालक राकेश व क्लीनर शिवम चोटिल हो गए। वहीं, पीछे से आ रही एक एसयूवी भी स्कूली बस में जा घुसी। एसयूवी सवार भी मौके से भाग निकले। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल बच्चों, चालक व क्लीनर को अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।हादसे के बाद चोटिल बच्चों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। जबकि बाकी 17 बच्चों को वहीं फुटपाथ पर बैठा दिया गया। हादसे के बाद रास्ते पर जाम लग गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद गाड़ियों को किनारे किया गया। पुलिस ने हादसे की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। मौके पर पहुंचे स्कूल के शिक्षकों ने परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। परिवारीजन बच्चों को लेकर घर चले गए।