लखनऊ में सिकंदरबाग चौराहे से उबर बाइक टैक्सी बुक कर न्यू हैदराबाद कॉलोनी स्थित कार्यालय जा रही अमेरिकी युवती से चालक ने रास्ते में छेड़छाड़ की। फटकारने पर उसके बाज न आने पर युवती कार्यालय के पास चलती बाइक से कूद गई। उसने साथियों को घटना बताई।हजरतगंज थाने पहुंचकर युवती ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो घंटे में चालक को दबोचकर जेल भेज दिया। तीन माह पहले लखनऊ आई 23 वर्षीय अमेरिकी युवती एनजीओ में शिक्षिका है। इसका कार्यालय न्यू हैदराबाद कॉलोनी, महानगर में है। युवती हाल ही में पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्किल डवलपमेंट पर आयोजित विशेष शिविर में भी शामिल हुई थी।
बुधवार सुबह ऑफिस जाने को उसने उबर बाइक बुक की। उसके मुताबिक चौराहे से थोड़ी दूर चलते ही चालक विजय कुमार ने अश्लील शब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। विरोध पर अभद्रता की। इसके बाद गोमती पुल के पहले उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।
युवती के मुताबिक पुल पार करने के बाद उसे बाएं मुड़कर न्यू हैदराबाद कॉलोनी को जाना था, लेकिन चालक सीधे निशातगंज की तरफ जाने लगा। इसका उसने विरोध किया। युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो चालक ने न्यू हैदराबाद की ओर बाइक मोड़ी। हालांकि, इस दौरान भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
न्यू हैदराबाद कॉलोनी के पास पहुंचने पर युवती ने बंधा रोड से कार्यालय की तरफ बाइक मोड़ने को कहा। इस पर चालक रफ्तार बढ़ाने लगा। इस बीच मौका देख युवती चलती बाइक से कूद गई। फिर वह दौड़ती हुई कार्यालय गई। बाइक चालक ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन उसे कार्यालय में घुसता देख भाग गया।
अमेरिकी युवती से छेड़छाड़ करने वाला उबर बाइक टैक्सी चालक शातिर था। उसने युवती को वन-वे के बहाने से सिकंदरबाग चौराहे बुलाया। युवती ने बताया कि वह ऑटो और टैक्सी से कार्यालय जाती थी। उसने बुधवार को बाइक बुक की। चालक ने उसे कॉल कर कहा कि सिकंदरबाग चौराहे से राणा प्रताप मार्ग का रास्ता वन-वे है।
ऐसे में बाइक नहीं जा पाएगी। वह चौराहे पर ही आ जाए। इस पर युवती चौराहे पहुंच गई। युवती का आरोप है कि उसके बाइक पर बैठते ही चालक ने कहा, सही से बैठ जाए नहीं तो गिर जाएगी। इसे उसने अनसुना कर दिया। इस दौरान चालक ने उस पर टिप्पणी भी की।
क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक दोपहर करीब 12.30 बजे पीड़िता साथियों के साथ कोतवाली पहुंची और वारदात की जानकारी दी। इस पर तत्काल टीम को बाइक चालक विजय कुमार को दबोचने भेज दिया गया। टीम में एएसपी पूर्वी कार्यालय के सर्विलांस सेल के प्रभारी संजय शुक्ला, लक्ष्मण मेला चौकी प्रभारी विनोद सोनकर, लीला चौकी प्रभारी राहुल सोनकर शामिल थे।
टीम ने पहले उबर कंपनी से चालक की पूरी डिटेल निकलवाई। इसके बाद गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित इंदिरानगर के ए-ब्लॉक से उसे दबोच लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विजय कुमार का जेल भेज दिया।विज्ञापन