लखनऊ जंक्शन पर दो लगेज स्कैनर लगाए गए थे, जो काफी समय से खराब हैं।इससे सुरक्षा पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। स्कैनरों को लगाने वाले कंपनी मेंटेनेंस को तैयार नहीं है। ऐसे ही जंक्शन पर लगे पचास से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए नए कैमरे लगाने की जरूरत है। वहीं मेटल डोर डिटेक्टर जंक्शन के लिए अभी तक नहीं मिल सके हैं।
चारबाग स्टेशन पर हाल ही में लगेज स्कैनर लगाया गया है, जो प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने वाले मार्ग पर लगा दिया गया है, जिससे सिर्फ एक नंबर प्लेटफॉर्म ही कवर हो पा रहा है और अन्य प्लेटफॉर्मों के लिए पैसेंजर बगैर लगेज स्कैन कराए आ-जा रहे हैं।