मिर्जापुर-वाराणसी बार्डर पर रविवार की भोर में सड़क किनारे तीन शव खून से लथपथ मिले थे। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इसमें एक बिहार का हिस्ट्रीशीटर पिंटू कुमार (40) निवासी अमरी तालाब करवरिया जनपद सासाराम था। दूसरा राजकुमार (35) उर्फ पिंटू यादव और तीसरा ओम कुमार निवासी जमुआ थाना गोरारी जिला रोहतास का था।राजकुमार पिंटू के स्कार्पियों का चालक था और ओम राजकुमार का साथी था। राजकुमार के पिता घुघली यादव की तहरीर पर पुलिस ने कृष्णा सिंह व लाल बाबू निवासी रोहतास के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच के लिए एसपी के निर्देश में गठित सीओ चुनार सुशील कुमार यादव और चुनार कोतवाल गोपालजी गुप्ता के नेतृत्व में दो टीम बिहार रवाना हुई। टीम बिहार पुलिस के सहयोग से दोनों हत्यारोपितों को पकड़ने और मामले की पड़ताल के लिए गई है।