जांच में सामने आया है कि महिला के पति मदन गोपाल ने उसे मारने की सुपारी विजय बाली को दी थी और वकील पंकज गुप्ता ने इसमें बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। हत्या मामले में कुछ बिंदुओं को पुलिस जोड़ने में जुटी हुई है।फिलहाल तीनों को पुलिस रिमांड में लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला को उसकी हत्या के लिए सुपारी दिए जाने की भी भनक लग चुकी थी और उसके कुछ लोगों से इस बात को जाहिर भी किया था। बताया कि इस हत्याकांड में एक प्रापर्टी डीलर की भूमिका को लेकर भी जांच जारी है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी। मामले का खुलासा होने पर इलाके के लोग तरह-तरह की बातें करते दिखे।