मरीज के खाने में निकला कीड़ा, तीमारदारों का हंगामा,

0
82

केजीएमयू में इस वक्त भर्ती मरीजों को यहीं के किचन से मुफ्त में भोजन दिया जाता है। साथ ही डिब्बा बंद उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाते हैं। मरीज के हिसाब से डायटीशियन डायट तय करते हैं। रविवार को एक मरीज के खाने में कीड़ा निकलने की बात सामने आई। मरीज ने यह बात परिजनों को बताई। इसके बाद तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया।

कर्मचारियों ने तीमारदारों को समझाबुझाकर शांत कराया। इसके बाद खाने का दूसरा थाल दिया, लेकिन मरीज खाने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद कई और मरीजों ने भी खाना खाने से इन्कार कर दिया।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि केजीएमयू में मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। खाने में कीड़ा निकलने के मामले का संज्ञान ले लिया गया। इसके लिए जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...