लोगों ने पकड़ा सरकारी राशन,

0
21

उपभोक्ताओं के हिस्से का राशन हजम करने वाले कोटेदार आधी रात को बेंचकर मालामाल हो रहे हैं। मगर गांव के लोग भी कोटेदारों के पीछे पड़ गए हैं। रात में दुकानदार के हाथ बेचने की तैयारी में लगे कोटेदार को गांव के लोगों ने दबोच लिया।

संडवा चंद्रिका के आशापुर भाटन ग्राम सभा के प्रधान देवेंद्र प्रताप राय ने अंतू पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के कोटेदार हरीलाल ने मंगलवार की देर रात ई- रिक्शा पर 8 बोरी सरकारी गेहूं तथा चावल लाद कर गड़वारा बाजार बेचने के लिए ले जा रहे थे।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना प्रधान को दी, तो वह ग्रामीणों के साथ पहुंचकर ई-रिक्शा चालक को गांव के बाहर पकड़ लिया। चालक ने बताया कि कोटेदार ने उन्हें राशन बेचने के लिए कहा है। प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
बुधवार को पूर्ति निरीक्षक मयंक कुमार चतुर्वेदी अंतू थाने पहुंचे तथा खाद्यान्न को एक अन्य कोटेदार के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल यह कोई नया मामला नहीं है, गांव के लोग कोटेदारों को रंगेहाथ पकड़ते हैं, मगर विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं।

Comments

comments

share it...