पतंजलि के विरुद्ध दुष्प्रचार व षड्यन्त्र की असलियत
पिछले कुछ समय से उपरोक्त तस्वीर यह कह कर शोशल साईट्स पर डाली जा रही है की पतंजलि का घी का सैम्पल फेल हो गया है !
पर सच अब आप नीचे पढ़िए !
अभी एक फर्जी रिपोर्ट सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है जिसमे पतंजलि घी के सैम्पल को टेस्ट करना बताया गया है। आप खुद दोनों को देखिये, रिपोर्ट के लिए लैब में किसी ने पतंजलि के घी को खोलकर खुद मिलावट करके सैंपल टेस्ट करने के लिए दिया और रिपोर्ट में सैंपल के सामने से unsealed हटा दिया।
आप देख सकते हैं की कैसे इसे हटाया गया है ! अन्सील्ड अर्थात खुला हुआ पैकेट ! ऐसे में पूरी सम्भावना यह व्यक्त की जा सकती है कि इसमें कुछ मिलकर इसे जांच के लिए भेजा गया !
षड्यन्त्रकारी विदेशी कम्पनियाँ व देश के कुछ गद्दार यह नहीं चाहते हैं कि कोई स्वदेशी कम्पनी देश की सेवा में उच्चगुणवत्तायुक्त सस्ते उत्पादों को उपलब्ध करायें, इससे यह कंपनियां भयभीत हो रही हैं, अतः हर तरह के हथकण्डे अपनाकर “पतंजलि आयुर्वेद” को बदनाम करने का षड्यन्त्र कर रही हैं | उम्मीद है की इसे आप शेयर कर देश के हर व्यक्ति तक सच्चाई पहुंचाएंगे !
वहीँ कुछ जल्दबाजी की होड़ में डूबे अखबारों ने बिना पूरी जांच किये यह खबर भी प्रकाशित कर दी
आप सबसे निवेदन है कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि आपको कोई सूचना मिलती है तो कृपया पतंजलि के निम्न email id पर सूचित करें-
[email protected], [email protected]