फर्जी है पतंजलि के घी में मिलावट की खबर ! जानिए पूरा विविरण इस अफवाह का !

0
740

पतंजलि के विरुद्ध दुष्प्रचार व षड्यन्त्र की असलियत

पिछले कुछ समय से उपरोक्त  तस्वीर यह कह कर शोशल साईट्स पर डाली जा रही है की पतंजलि का  घी का सैम्पल फेल हो गया है !

 पर सच अब आप नीचे पढ़िए !

अभी एक फर्जी रिपोर्ट सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है जिसमे पतंजलि घी के सैम्पल को टेस्ट करना बताया गया है। आप खुद दोनों को देखिये, रिपोर्ट के लिए लैब में किसी ने पतंजलि के घी को खोलकर खुद मिलावट करके सैंपल टेस्ट करने के लिए दिया और रिपोर्ट में सैंपल के सामने से unsealed हटा दिया।

आप देख सकते हैं की कैसे इसे हटाया गया है ! अन्सील्ड अर्थात खुला हुआ पैकेट ! ऐसे में पूरी सम्भावना यह व्यक्त की जा सकती है कि इसमें कुछ मिलकर इसे जांच के लिए भेजा गया !

षड्यन्त्रकारी विदेशी कम्पनियाँ व देश के कुछ गद्दार यह नहीं चाहते हैं कि कोई स्वदेशी कम्पनी देश की सेवा में उच्चगुणवत्तायुक्त सस्ते उत्पादों को उपलब्ध करायें, इससे यह कंपनियां भयभीत हो रही हैं, अतः हर तरह के हथकण्डे अपनाकर “पतंजलि आयुर्वेद” को बदनाम करने का षड्यन्त्र कर रही हैं | उम्मीद है की इसे आप शेयर कर देश के हर व्यक्ति तक सच्चाई पहुंचाएंगे !

11140334_10153959642374015_8499900259336022858_n
वहीँ कुछ जल्दबाजी की होड़ में डूबे अखबारों ने बिना पूरी जांच किये यह खबर भी प्रकाशित कर दी 

12471657_942711202478029_2058474253467979750_o
आप सबसे निवेदन है कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि आपको कोई सूचना मिलती है तो कृपया पतंजलि के  निम्न  email id पर सूचित करें-

[email protected], [email protected]

जुड़िये हमारे पेज से 

Comments

comments

share it...