नवजोत सिंह सिद्धू आगामी पंजाब चुनाव में किस पार्टी के साथ जाएंगे इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. बुधवार रात नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक की मुलाक़ात हुई. सिद्धू के घर अचानक हुई इस मुलाक़ात में आवाज़-ए-पंजाब के दूसरे नेता परगट सिंह और बैंस बंधू भी मौजूद थे.
अमित शाह ने बजाया चुनावी बिगुल, ब्रजेश पाठक को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के फ्रंट ‘आवाज-ए-पंजाब’ और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की बातचीत चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी सिद्धू से विलय नहीं गठबंधन करना चाहती है. इसके लिए आप की तरफ से सिद्धू को पंजाब का डिप्टी सीएम का ऑफर भी मिला है.
इतना ही नहीं आप ने सिद्धू के फ्रंट ‘आवाज-ए-पंजाब’ को पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऑफर दिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि सिद्धू से बात चल रही है. बीजेपी छोड़ने के बाद सिद्धू पर आप और कांग्रेस दोनों ही डोरे डाल रहे हैं. लेकिन सिद्धू ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं.