फिल्मफेयर मैगज़ीन के कवर पर दिखेंगी ऐश्वर्या राय, कराया फोटोशूट

0
663

जब बात खूबसूरती की हो तो ऐश्वर्या राय का नाम अचानक ही ज़ुबान पर आ जाता है. एक बार फिर ऐश्वर्या अपनी सेंसुअस अदाओं से फैंस को लुभाने आ गई है. इस बार ऐश्वर्या किसी फिल्म में नहीं बल्कि फोटोशूट में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा रही हैं.

ऐश्वर्या ने फोटोशूट फिल्मफेयर मैगजीन के लिए कराया हैं. इस मैगजीन के कवर पेज पर ऐश्वर्या मई महीने में नज़र आने वाली हैं. कल ही इस मैगजीन ने उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है.

 ऐश्वर्या राय इस मैगजीन में #WomanPower in B-town पर बात करती नज़र आएंगी. इस मैगजीन के इस संस्करण में ये मुद्दे पर रीडर्स को कुछ स्पेशल स्टोरीज पढ़ने को मिलेंगी कि अगर खान बॉलीवुड में रूल कर रहे हैं तो वहीं दीपिका और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां भी इंटरनैशनल लेवल पर बॉलीवुड का नाम आगे बढ़ा रही हैं.

आपको बता दें कि पिछले साल ऐश्वर्या राय फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल में’ नज़र आईं थी जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.  ऐश्वर्या के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें हैं जो हम यहां दिखा रहे हैं-

(Photos: Filmfare)

 

 

Comments

comments

share it...