अमेठी जिले में अपराधिायों के हौसले बुलंद

0
46

अमेठी जिले में अपराधिायों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को दिनदाहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने यूको बैंक के कर्मचारियों से 36 लाख रुपये लूट लिए। यही नहीं विरोध करने पर कर्मचारियों पर गोली भी चला दी। *जिले के पीपरपुर थानाक्षेत्र के परसोइया बाबूगंज स्थित यूको बैंक से शनिवार दोपहर कर्मचारी 36 लाख रुपये लेकर यूको बैंक घोरहा ब्रांच जा रहे थे। इसी बीच कुछ बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर कर्मचारियों को घेर कर पैसे लूट लिए। विरोध पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी अमेठी ख्याति गर्ग पहुंच कर जांच में जुटी है

Comments

comments

share it...