वनगमन को निकले भगवान राम, रो पड़े लक्ष्मण व अवधवासी

0
123


प्रतापगढ़। भगवान राम, लक्ष्मण व मां जानकी राजमहल से वल्कल वेश मेें चौदह वर्षों के वनवास के लिए प्रस्थान किए तो हर किसी आंखें भर आईं। सभी भगवान राम से वन न जाने की मिन्नत कर रहे थे। पूरे अवध में सन्नाटा पसर गया। श्रीरामलीला समिति के कलाकारों द्वारा राम वनवास का झांकी मंचन देख हर कोई भावुक हो उठा। शहर के गोपाल मंदिर से दोपहर दो बजे पूजन- अर्चन के बीच झांकी शहर भ्रमण को रवाना हुई। घंटाघर, ठठेरी बाजार सहित शहर का भ्रमण करते हुए झांकी रामलीला मैदान को रवाना हुई। इसके साथ ही कलाकारों ने खरदूषण वध का भी मंचन किया। रामलीला मैदान में भगवान राम के द्वारा खरदूषण मारा गया। खरदूषण का वध होते ही जयकारे गूंजने लगे। इस दौरान संरक्षक रोशन लाल ऊमरवैश्य, अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, मंत्री विपिन गुप्ता, नीतिन शर्मा गंगू आदि मौजूद रहे।

Comments

comments

share it...